Friday , August 8 2025 9:12 PM
Home / News / हमास और PIJ के कब्जे में सूखकर कांटा बन चुके हैं इजरायली बंधक, एक मांग रहा दो घूंट पानी, दूसरा खोदता दिखा अपनी कब्र

हमास और PIJ के कब्जे में सूखकर कांटा बन चुके हैं इजरायली बंधक, एक मांग रहा दो घूंट पानी, दूसरा खोदता दिखा अपनी कब्र

वीडियो में बंधक ब्रास्लावस्की ने गाजा में युद्ध खत्म करने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि “तुम्हें यहां जो कुछ भी करना है, उसे रोकना होगा। तुम हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो? खाना लाओ। मैं एक लीटर से भी कम पानी पर गुजारा कर रहा हूं। बस हमें खाना दो।
गाजा के शैतानों के कब्जे में मौजूद इजरायली बंधक रोम ब्रास्लावस्की के बचने की उम्मीदें अब दम तोड़ने लगी हैं। रोम ब्रास्लावस्की को गाजा पट्टी में फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) नाम के आतंकवादी संगठन ने बंधक बना रखा है। उनका एक प्रोपेगेंडा वीडियो आतंकवादियों की तरफ से जारी किया गया, जिसमें रोम को हड्डी के कंकाल जैसा देखा गया है। बिना खाना पानी के रोम ब्रास्लावस्की सूखकर कांटा हो चुके हैं। रोम ब्रास्लाव्स्की को बेहद कमजोर और लाचार हालत में देखा गया है। वीडियो में वह एक गद्दे पर लेटे हुए नजर आते हैं और बताते हैं कि उनके पास न तो खाना है और न ही पानी।
उन्होंने कहा, “मेरे पासा खाना और पानी कुछ नहीं है। आज मुझे सिर्फ तीन फालाफेल दिए गए और कल एक प्लेट चावल ही मिला था। मैं मरने के करीब पहुंच चुका हूं।” आतंकियों की तरफ से जारी वीडियो में रोम को लगातार मदद की गुहार लगाते देखा जा रहा है। वीडियो में ब्रास्लावस्की एक नोटबुक में हिब्रू भाषा में कुछ लिखते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वो कहते हैं कि “मुझे अभी यहां से निकालो!” उनके नोटबुक पर लिखी तारीख से पता चलता है कि इसे पिछले महीने 20 जुलाई को फिल्माया गया था।