
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना को एक “दुखद दुर्घटना” बताया और कहा कि सैन्य अधिकारी “इसकी गहन जांच कर रहे हैं।” इन पांच पत्रकारों के मारे जाने के साथ ही गाजा में अक्टूबर 2023 के बाद शुरू हुए युद्ध में अभी तक 200 से ज्यादा पत्रकार मारे जा चुके हैं।
इजरायली सैनिकों ने आतंक मचाते हुए गाजा पट्टी में नासेर अस्पताल पर डबल स्ट्राइक कर कम से कम पांच पत्रकारों समेत 20 लोगों की हत्या कर दी है। इजरायली हमले में पांच पत्रकारों की भी मौत हुई है, जो अलग अलग इंटरनेशनल मीडिया संगठनों के लिए काम कर रहे थे। नासेर अस्पताल गाजा पट्टी के खान यूनिस में हैं। हमले में समाचार एजेंसी रॉयटर्स, एपी, अलजजीरा और मिडिल ईस्ट आई के पत्रकार शामिल हैं। हालांकि हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खेद जरूर जताया है, लेकिन सवाल ये हैं कि नेतन्याहू के खेद जताने से क्या लोगों की जिंदगी लौट आएगी?
इजरायली सैनिकों के डबल स्ट्राइक में अस्पताल के कई स्वास्थ्य कर्मी और बचाव दल के सदस्य भी मारे गये हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके से जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें साफ देखा जा सकता है कि इजरायल की पहली बमबारी के बाद राहत और बचाव कार्य चल रहा था। मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों और पत्रकारों की टीम मौजूद थी और उसी बीच इजरायल ने फिर से बमबारी कर दी। खून से सने कपड़े हाथ में लिए डॉक्टर कैमरे के सामने खड़े थे कि तभी विस्फोट ने पूरे माहौल को चीख-पुकार में बदल दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website