
रोम। इटली के प्रधानमंत्री पाउलो जेंटिलोनी की हृदय की धमनियों में अवरोध की शिकायत के बाद आपात एंजियोप्लास्टी की गई है। जेंटिलोनी की प्रवक्ता फ्लामिनिया लाइस ने बताया है कि मंगलवार को पेरिस से लौटते समय प्रधानमंत्री बीमार हो गए थे।
उन्होंने बताया कि पिछले महीने प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले 62 वर्षीय जेंटिलोनी की रोम के जेमिली अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई है और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का ऑपरेशन मंगलवार रात को किया गया । जेंटिलोनी ने मंगलवार को पेरिस में फ्रांसिसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांदे से मुलाकात की थी। उन्हें ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात करने के लिए गुरूवार को लंदन जाना था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website