
भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन का 10 सितंबर को समापन होने के बाद प्रेस ब्रीफिंग में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा ”मैं शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना गहरा सम्मान और सराहना व्यक्त करता हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ”इस वर्ष के अध्यक्ष के रूप में भारत के नेतृत्व में हम जी 20 नेताओं की घोषणा पर सहमत होने में सक्षम हुए जो वास्तव में एक सार्थक उपलब्धि है।” किशिदा ने कहा, ”जापान जी7 के नतीजों को जी20 तक पहुंचाने के इरादे से बातचीत में लगा हुआ है और हम हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में पुष्टि किए गए बिंदुओं को जी20 को सौंपने में सक्षम रहे। उन्होंने कहा कि मैं खुद G7 और G20 की ओर से दिए गए परिणामों का पालन करने के लिए अन्य नेताओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान फुमियो किशिदा ने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस की परमाणु धमकी तो दूर, परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भी स्वीकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन पर रूस की आक्रामकता पर जापान ने पूरी बैठकों में रूसी सैनिकों की तत्काल वापसी पर जोर दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को अगले आयोजन की अध्यक्षता सौंप दी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website