इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शतक ठोक दिया है। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में रूट ने अपने करियर का 33वां शतक ठोका। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रूट का यह इस साल तीसरा शतक है। भारत दौरे पर शुरुआती मैचों में फेल होने के बाद रूट ने रांची में शतक ठोका था। इंग्लैंड के घरेलू समर में वह शानदार टच में हैं। 5 मैचों में यह उनका दूसरा शतक है। इसके अलावा उनके बल्ले से तीन फिफ्टी भी निकली है।
लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
6 – ग्राहम गूच
6 – माइकल वॉन
6 – जो रूट
5 – एंड्रयू स्ट्रॉस
5 – केविन पीटरसन
162 गेंद पर रूट का शतक – चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट ने 162 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। 99 से 100 तक पहुंचने के लिए ही उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया। इंग्लैंड की टीम बैजबॉल अंदाज में क्रिकेट खेलती हैं। वो आते ही अटैक करने को देखते हैं। रूट ने पहली ही गेंद पर चौके से खाता खोला लेकिन फिर पारंपरिक अंदाज में बैटिंग शुरू कर दी। शतक बनने में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 13 चौके जड़े।
एलिस्टर कुक के बराबर पहुंचे – जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 161 टेस्ट की 291 पारी में 33 शतक जड़े थे। रूट के 144 टेस्ट की 263 पारियों में ही 33 शतक हो गए हैं। 23 शतक के साथ केविन पीटरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक – 33 – एलिस्टर कुक
33 – जो रूट
23 – केविन पीटरसन
22 – वैली हैमंड
22 – कॉलिन काउड्रे
22 – ज्योफ्री बॉयकॉट
22 – इयान बेल