Sunday , August 3 2025 11:33 AM
Home / Audio/ I X-PRESS Radio / विश्व कप: कीवी कप्तान केन के शानदार अविजित शतक से न्यूजीलैंड ने द अफ्रीका को हराया

विश्व कप: कीवी कप्तान केन के शानदार अविजित शतक से न्यूजीलैंड ने द अफ्रीका को हराया

बरमिंघम : गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद कप्तान केन विलियमसन के नाबाद शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को विश्व कप के मैच में चार विकेट से हराकर अंतिम चार के दरवाजे उसके लिये लगभग बंद कर दिये। इस जीत के साथ पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड पांच मैचों में नौ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि दक्षिण अफ्रीका छह मैचों में तीन अंक के साथ 10 टीमों में आठवें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश की मामूली उम्मीदें बरकरार रखने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना था।

दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट पर 241 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने तीन गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। कठिन पिच पर विलियमसन कप्तानी पारी खेलते हुए 138 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिये आठ रन चाहिये थे। विलियमसन ने एंडिले फेलुक्वायो की दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले उन्होंने मार्टिन गुप्टिल के साथ दूसरे विकेट के लिये 60 और कोलिन डि ग्रांडहोमे के साथ छठे विकेट के लिये 91 रन जोड़े। ग्रांडहोमे ने कप्तान का बखूबी साथ निभाते हुए 47 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाये।

इससे पहले गीली आउटफील्ड के कारण मैच देर से शुरू हुआ और घटाकर 49 ओवर प्रति टीम कर दिया गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और उनके गेंदबाजों ने इसे काफी हद तक सही साबित कर दिखाया। हाशिम अमला ने 55 रन बनाने के लिये 83 गेंद खेल डाली लेकिन वान डेर डुसेन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 67 रन बनाये।

पिछले विश्व कप की उपविजेता न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मददगार विकेट पर काफी अनुशासित प्रदर्शन किया । ट्रेंट बोल्ट ने क्विंटोन डिकाक को महज पांच के निजी योग पर पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया । अमला और कप्तान फाफ डु प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका को 14वें ओवर में एक विकेट पर 59 रन तक पहुंचाया।

लोकी फर्ग्युसन ने शानदार यार्कर पर डु प्लेसी को 23 रन पर बोल्ड कर दिया । अमला और एडेन मार्कराम ने तीसरे विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की लेकिन बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनेर ने अमला को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। अमला अपनी पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे बल्लेबाज बन गए। वह भारत के कप्तान विराट कोहली (175 पारी) के बाद सबसे तेजी से (176 पारी) इस आंकड़े तक पहुंचे है। मार्कराम (38) को कोलिन डि ग्रांडहोमे ने कोलिन मुनरो के हाथों लपकवाया । इसके बाद डेविड मिलर (36) ने वान डेर डुसेन के साथ रनगति को बढाया।

इस हार के साथ ही अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। अंतिम चार में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 10 अंकों की जरूरत है। द. अफ्रीका के छह मैचों में तीन अंक ही है। अगर वह बाकी बचे तीन मैच जीत भी लेती है तो उसके 9 अंक ही होंगे। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम भी सेमीफाइल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

आखिरी ओवर में मिली जीत

एक समय 137 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही न्यूजीलैंड को विलियम्सन और ग्रैंडहोम ने संभाला। दोनों के बीच 91 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, ग्रैंडहोम 47वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट गंवा बैठे। तब टीम को जीत के लिए 11 गेंद पर 14 रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर में टीम को 5 गेंदों पर 7 रन की जरूरत थी। विलियम्सन ने छक्का लगाकर पहले अपना शतक पूरा किया और फिर अगली ही गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

मॉरिस ने तीन विकेट लिए

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिस मॉरिस तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने टेलर, लाथम और नीशम के विकेट लेकर न्यूजीलैंड को अहम मौकों पर झटके दिए। मार्टिन गुप्टिल (35) फेहलुकवायो की गेंद पर अपना संतुलन खोकर हिट विकेट हो गए। उन्होंने विलियम्सन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। कॉलिन मुनरो को रबाडा ने तीसरे ओवर में अपनी ही गेंद पर कैच किया।

वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड 20 साल से नहीं हारा

साल मैदान नतीजा
1999 एजबेस्टन दक्षिम अफ्रीका 74 रन से जीता
2003 जोहानेसबर्ग न्यूजीलैंड 9 विकेट से जीता
2007 ग्रेनाडा न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता
2011 मीरपुर न्यूजीलैंड 49 रन से जीता
2015 ऑकलैंड न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता
2019 एजबेस्टन न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता

इंग्लैंड में विलियम्सन के सबसे कम पारियों में हजार रन 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इंग्लैंड में सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यहां रोहित शर्मा के 18 पारियों में एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा।

खिलाड़ी देश पारियां
केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 17
रोहित शर्मा भारत 18
शिखर धवन भारत 19
विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज 21
राहुल द्रविड़ भारत 22

डुसेन-अमला की बदौलत संभली अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीका के लिए रसी वान डर डुसेन 67 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 55 और ऐडन मार्कराम ने 38 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट हासिल किए। बोल्ट-ग्रैंडहोम और सैंटनर को भी एक-एक विकेट मिला।

अमला ने करियर का 38वां अर्धशतक लगाया

डेविड मिलर ने डुसेन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, फर्ग्यूसन ने मिलर (36) को आउट कर अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका दिया। मिलर ने इस मैच में अपने 3000 वनडे रन पूरे किए। अमला करियर का 38वां अर्धशतक लगाने के बाद मिशेल सैंटनर का शिकार बने। बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में डिकॉक (5) को आउट किया था। आठ पारियों में यह पांचवां मौका रहा जब बोल्ट ने डिकॉक का विकेट लिया।

इंग्लैंड में पहली पारी के 50 ओवर खेलकर सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमें

टीम स्कोर किसके खिलाफ जगह साल
वेस्टइंडीज 204/9 इंग्लैंड मैनचेस्टर 2017
दक्षिण अफ्रीका 219/8 पाकिस्तान एजबेस्टन 2017
दक्षिण अफ्रीका 227/9 भारत साउथैम्पटन 2019
दक्षिण अफ्रीका* 241/6 न्यूजीलैंड एजबेस्टन 2019

8 हजार रन तक पहुंचने में कोहली से एक पारी ज्यादा खेले अमला

हाशिम अमला ने मैच में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए। अमला इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 176 पारियों में आठ हजार रन पूरे किए। उनसे आगे सिर्फ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने 175 पारियों में आंकड़े तक पहुंच गए थे। हालांकि, दो हजार रन से लेकर सात हजार रन तक पहुंचने के रिकॉर्ड में अमला कोहली से आगे रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में सबसे कम स्ट्राइक रेट से खेलने वाले खिलाड़यों में अमला दूसरे नंबर पर हैं।

खिलाड़ी टीम स्ट्राइक रेट
रहमत शाह अफगानिस्तान 56.72
हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 59.02
हसमतुल्ला शाहिदी अफगानिस्तान 60.66
नूर अली जादरान अफगानिस्तान 61.16
इमाम उल हक पाकिस्तान 65.43

स्कोरकार्ड : दक्षिण अफ्रीका

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
क्विंटन डीकॉक बो. बोल्ट 5 8 1 0
हाशिम अमला बो. सैंटनर 55 83 4 0
फाफ डुप्लेसिस बो. फर्ग्यूसन 23 35 4 0
ऐडन मार्कराम कै. मुनरो बो. ग्रैंडहोम 38 55 4 0
रसी वान डर डुसेन नॉट आउट 67 64 2 3
डेविड मिलर कै. बोल्ट बो. फर्ग्यूसन 36 37 2 1
एंडिले फेहलुकवायो कै. विलियम्सन बो. फर्ग्यूसन 0 5 0 0
क्रिस मॉरिस नॉटआउट 6 7 1 0

रन : 241/6, ओवर : 49, एक्स्ट्रा : 11.

विकेट पतन : 9/1, 59/2, 111/3, 136/4, 208/5, 218/6

गेंदबाजी: ट्रेंट बोल्ट: 10-0-63-1, मैट हेनरी: 10-2-34-0, लोकी फर्ग्यूसन: 10-0-59-3, कॉलिन डी ग्रैंडहोम: 10-0-33-1, मिशेल सैंटनर: 9-0-45-1.

स्कोरकार्ड : न्यूजीलैंड

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मार्टिन गुप्टिल हिटविकेट बो. फेहलुकवायो 35 59 5 0
कॉलिन मुनरो कै. एंड बो. रबाडा 9 5 2 0
केन विलियम्सन नाबाद 106 138 9 1
रॉस टेलर कै. डीकॉक बो. मॉरिस 1 2 0 0
टॉम लाथम कै. डीकॉक बो. मॉरिस 1 4 0 0
जेम्स नीशम कै. अमला बो. मॉरिस 23 34 3 0
कॉलिन डी ग्रैंडहोम कै. डुप्लेसिस बो. एंगिडी 60 47 5 2
मिशेल सैंटनर नाबाद 2 3 0 0

रन : 245/6, ओवरः 49, एक्स्ट्रा : 8

विकेट पतन ः 12/1, 72/2, 74/3, 80/4, 137/5, 228/6

गेंदबाजी ः कागिसो रबाडाः 10-0-42-1, लुंगी एंगिडीः 10-1-47-1, क्रिस मॉरिसः 10-0-49-3, एंडिले फेहलुकवायोः 8.3-0-73-1, इमरान ताहिरः 10-0-33-0