
वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि कि इस बात की काफी ठोस संभावना है कि उत्तर कोरियाई प्रमुख किम जोंग उन के साथ 12 जूून को होने वाली शिखर बैठक उनके रवैये के कारण टल सकती है। ट्रंप ने कहा कि अगर यह बैठक तय समय पर नहीं पाती है तो यह बाद में होगी लेकिन इस बात की काफी संभावना है कि यह 12 जूून को नहीं होगी।
उन्होंने ओवल हाऊस में यह प्रतिक्रिया उत्तर कोरिया के रुख में अचानक आ रहे बदलावों को देखते हुए की है जिसमें किम जोंग उन ने कहा है कि अगर परमाणु हथियार कार्यक्रम को छोडऩे के मसले पर उस पर एक तरफा दबाव बनाया जाता है तो वह इस बातचीत से पीछे हट सकता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website