Saturday , April 20 2024 11:17 AM
Home / Spirituality / लेग स्पिनर से बने दुनिया के महान बल्लेबाज, फिर एक गलती ने तबाह किया क्रिकेट करियर

लेग स्पिनर से बने दुनिया के महान बल्लेबाज, फिर एक गलती ने तबाह किया क्रिकेट करियर


क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की बदाैलत दुनियाभर में रातों-रात छा जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे नामी खिलाड़ी भी हैं जो अपनी एक गलती के कारण अर्श से फर्श तक पहुंच गए। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ। स्मिथ ने क्रिकेट की दुनिया में बताैर लेग स्पिनर कदम रखा था पर धीरे-धीरे वह गेंदबाजी को छोड़ दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार हो गए। लेकिन इसके बाद वह एक ऐसी गलती कर बैठे जिसके कारण उनका क्रिकेट करियर तबाह हो गया।

कैसे हुआ स्मिथ का करियर तबाह
स्मिथ की कप्तानी में टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने अगस्त 2015 में टीम की कमान संभाली थी। लेकिन अब स्मिथ को उनकी एक गलती ने क्रिकेट जगत में कलंकित करके रख दिया है। कलंकित होने का कारण 22 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउटन में हुए तीसरे टेस्ट में बाॅल टेंपरिंग करना है। स्मिथ पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एक कप्तान के रूप में बाॅल टेंपरिंग करने की रणनीति को अपनाकर क्रिकेट को शर्मसार किया है। स्मिथ ने खुद भी माना कि उन्होंने मैच बचाने के लिए बाॅल टेंपरिंग करने की साजिश रची और कैमरन बैनक्राफ्ट ने उसे अंजाम दिया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कड़ी कार्रवाई करते हुए स्मिथ पर तीसरे टेस्ट के दाैरान ही कप्तानी से हटा दिया और साथ में एक साल का बैन लगा दिया।
PunjabKesari

कोहली को टक्कर देने वाले इकलाैते खिलाड़ी
माैजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को टक्कर देने वाले स्मिथ इकलाैते खिलाड़ी थे। स्मिथ 66 टेस्ट मैचों में 23 शतक लगा चुके हैं वहीं कोहली 64 मैचों में 21 शतक लगा चुके हैं। पर अब स्मिथ के 1 साल तक ना खेलने का फायदा कोहली को मिलेगा। कोहली को इस साल के बीच कई टेस्ट खेलने हैं जिसका फायदा उठाकर वह स्मिथ को पीछे छोड़ सकते हैं।
स्मिथ टीम के लिए हैं खास खिलाड़ी
स्मिथ आस्ट्रेलिया ई टीम के लिए खास खिलाड़ी हैं, क्योंकि उनकी कप्तानी का तोड़ किसी अन्य खिलाडी़ के पास नहीं हैं। स्मिथ अभी तक 34 टेस्ट मैचों की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें वह 18 मैचों में टीम को जीत दिला चुके हैं। वहीं 51 वनडे मैचों की कप्तानी करते हुए 25 मैच जीते हैं और 8 टी20 मैचों में 4 पर हासिल की हैं।
दर्ज है ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा औसत
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज सन डाॅन ब्रैडमैन हैं। वहीं दूसरे नबंर पर स्मिथ का नाम आता है। ब्रैडमैन ने 52 मैचों में 99.96 की औसत से 6996 रन बनाए थे। वहीं स्मिथ 61.38 की आैसत से 64 मैचों में 6199 रन बना चुके हैं।
डेब्यू मैच में की थी शानदार गेंदबाजी
स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ 13 जुलाई 2010 को किया था। इस मैच में उन्हें आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया लेकिन वह 1 रन बनाकर चलते बने। वहीं दूसरी पारी में नाैवें नंबर पर आए और 12 रन ही बना सके। लेकिन बल्लेबाजी में फेल होने के बाद उन्होंने गेंदबाजी का टेस्ट पास किया। स्मिथ को दूसरी पारी में गेंदबाजी करने का माैका मिला और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए और आस्ट्रेलिया ने यह मैच 150 रन से अपने नाम कर लिया।