Wednesday , November 19 2025 1:50 AM
Home / Uncategorized / दारू-चखना और रातभर पार्टी…जेल में नाचते-गाते रहे हत्यारे-रेपिस्ट, कैदियों को VIP ट्रीटमेंट क्यों?

दारू-चखना और रातभर पार्टी…जेल में नाचते-गाते रहे हत्यारे-रेपिस्ट, कैदियों को VIP ट्रीटमेंट क्यों?


बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार का एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कैदी अंदर गाते, नाचते और पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। ये ताजा वीडियो उस समय सामने आए हैं, जब एक दिन पहले ही जेल में कई कैदियों, जिनमें एक इस्लामिक स्टेट (ISIS) का भर्ती करने वाला एजेंट और एक बलात्कारी-हत्यारे भी शामिल हैं। इन सभी को वीआईपी सुविधाएं दिए जाने के वीडियो सामने आए थे, जिसके बाद जेल में हंगामा मच गया था। पूरा मामला समझते हैं और यह भी जानते हैं कि जेल में कैदियों के लिए क्या कायदे-कानून होते हैं?
रातभर पार्टी करो, हंगामा करते रहे कैदी – इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों का दावा है कि पहले वायरल हुए वीडियो 2023 के थे, लेकिन शनिवार को जारी किए गए वीडियो, जिनमें कैदी नाश्ता और शराब पीते दिखाई दे रहे हैं, कथित तौर पर एक हफ्ते पहले के हैं। नए वीडियो में कैदियों को ‘रात भर पार्टी करो’ चिल्लाते हुए प्लेटों और मगों को संगीत वाद्ययंत्र की तरह इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। अब इसी वीडियो की जांच की जा रही है।
वीडियो में कैदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट – इससे पहले दिन में, कर्नाटक के कारागार एवं सुधार सेवाओं के महानिदेशक ने शनिवार को वीडियो सामने आने के बाद जांच की, जिसमें उच्च जोखिम वाले कैदियों को मोबाइल फोन का उपयोग करते, स्मार्ट टीवी देखते और बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल के अंदर वीआईपी जैसा व्यवहार प्राप्त करते हुए दिखाया गया था।