Friday , August 1 2025 4:39 PM
Home / Uncategorized / हमास की हालत तो देखिए, याह्या सिनवार की विधवा ने दोबारा कर ली शादी, फर्जी पासपोर्ट पर भागी थी तुर्की

हमास की हालत तो देखिए, याह्या सिनवार की विधवा ने दोबारा कर ली शादी, फर्जी पासपोर्ट पर भागी थी तुर्की

हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार की पत्नी समर अबू जमर ने तुर्की में दूसरी शादी कर ली है। एक इजरायली मीडिया पोर्टल ने दावा किया है कि अबू जमर गाजा युद्ध की शुरुआत में ही फर्जी पासपोर्ट पर तुर्की भाग गई थी। उसने यह शादी याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद की है।
गाजा के लोग इजरायली हवाई हमलों और गहराते मानवीय संकट से जूझ रहे हैं। वहीं, हमास के वरिष्ठ नेता और मिलिट्री कमांडरों के परिवार चुपचाप युद्ध क्षेत्र को छोड़कर भाग रहे हैं। गाजा में इजरायली हमला शुरू होने के चंद हफ्तों के अंदर ही हमास की टॉप लीडरशिप ने अपने परिवार को सीमा पार तुर्की, मिस्र, ईरान और कतर पहुंचा दिया था। ऐसे में अब गाजा में हमास के नेताओं के खिलाफ आक्रोश भड़क रहा है। इस बीच खबर आई है कि जाली पासपोर्ट और ढेर सारा कैश लेकर भागी हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार की पत्नी समर अबू जमर ने तुर्की में दोबारा शादी कर ली है। सिनवार को 16 अक्तूबर 2024 को इजरायली सेना ने मार गिराया था।
गाजा से तुर्की भाग गई थी समर अबू जमर – कई स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युद्ध के शुरुआती दिनों में जाली दस्तावेजों, सैन्य सहायता और विदेशी संपर्कों की मदद से हमास के शीर्ष अधिकारियों के परिवारों को गाजा पट्टी से तस्करी कर बाहर निकाला गया था। जनवरी में, इजरायली सेना ने एक फुटेज जारी किया जिसमें हमास के सैन्य कमांडर याह्या सिनवार की विधवा समर अबू जमर अपने बच्चों के साथ हमास की एक सुरंग में प्रवेश करती दिखाई दे रही थीं। शुरुआती अटकलों के अनुसार, वह अंडरग्राउंड हो गई थीं। लेकिन स्थानीय सूत्रों ने बाद में इजरायली समाचार आउटलेट Ynet को बताया कि अबू जमर पूरी तरह से गाजा छोड़कर तुर्की में रह रही थी।