Thursday , March 13 2025 3:53 AM
Home / Entertainment / मैडोना लाइव कॉन्सर्ट में कुर्सी से धड़ाम से गिरीं, फिर स्टेज पर ही लेटकर गाने लगीं गाना, वीडियो वायरल

मैडोना लाइव कॉन्सर्ट में कुर्सी से धड़ाम से गिरीं, फिर स्टेज पर ही लेटकर गाने लगीं गाना, वीडियो वायरल


पॉप लेजेंड मैडोना एक बार फिर चर्चा में हैं। उनके साथ लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हादसा हो गया। वो कुर्सी से गिर पड़ीं। फिर भी उन्होंने खुद को संभाला और स्टेज पर लेटी रहीं, फिर उठकर परफॉर्मेंस देने लगीं। इस हादसे की वजह से वो अपने लिरिक्स भी भूल गई थीं।
लाइव कॉन्सर्ट में अक्सर कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे हर तरफ उसकी चर्चा होने लगती है। जैसे बीते दिनों सिंगर आदित्य नारायण ने लाइव कॉन्सर्ट में अपने फैन को माइक से मार दिया और उसका फोन छीनकर भी फेंक दिया। इस बदसलूकी के कारण उनकी खूब आलोचना हुई थी। अब एक खबर हॉलीवुड से आ रही है। पॉप लेजेंड मैडोना अपने हालिया सिएटल कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर अजीब तरह से कुर्सी से गिर गईं। उनके ‘ऊप्स मोमेंट’ की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुके हैं।
Madonna इन वायरल वीडियोज में ‘ओपन योर हार्ट’ गाते हुए नजर आ रही हैं और बैकअप डांसर उन्हें कुर्सी पर बैठाकर स्टेज पर खींच रहा है। अचानक ही उसका बैलेंस बिगड़ता है और वो लड़खड़ाकर गिर पड़ता है। उनके साथ मैडोना भी कुर्सी से गिर पड़ती हैं। हालांकि, 65 साल की मैडोना मुस्कुराने लगती हैं और कुर्सी से लुढ़कते हुए भी हंसने लगती हैं।