Wednesday , November 19 2025 12:46 AM
Home / Uncategorized / दिल्ली ब्लास्ट मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डॉ. उमर मोहम्मद की मां और दो भाई को किया गिरफ्तार

दिल्ली ब्लास्ट मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डॉ. उमर मोहम्मद की मां और दो भाई को किया गिरफ्तार


दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों ने पुलवामा के डॉ. उमर मोहम्मद को आरोपी माना है। सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से उसकी पहचान हुई है। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से उमर मोहम्मद की मां और दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली के लाल किले से चंद कदमों की दूरी पर हुए ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों ने कथित तौर पर आरोपी की पहचान र ली है। ब्लास्ट से कुछ देर पहले के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि सवार शख्स पुलवामा का रहने वाला डॉ. उमर मोहम्मद था, गाड़ी भी उसी के नाम पर रजिस्टर्ड थी। अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उमर मोहम्मद की मां और उसके दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसियों ने यह गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से की है।
एजेंसियों द्वारा की गई जांच में पता चला है कि इस ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई सफेद हुंडई I20 कार पुलवामा के एक डॉक्टर उमर मोहम्मद की थी। जो कथित तौर पर फरीदाबाद में आंतकी नेटवर्क से जुड़ा था। इस आतंकी नेटवर्क के दो डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आनन-फानन में इस ‘डॉक्टर डेथ’ ने इस कार ब्लास्ट की आतंकी वारदात को अंजाम दिया।