
लंदन: विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर 19 देशों के एक क्षेत्रीय समूह ने कहा है कि भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र से 2030 तक मलेरिया का खात्मा किया जा सकता है। ‘एशिया पैसेफिक लीडर्स मलेरिया अलायंस’ (अपलमा) ने कहा कि 2015 में भारत में मलेरिया के करीब 1.3 करोड़ मामले सामने आए और इससे 24,000 से अधिक मौतें भी दर्ज की गईं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मलेरिया रिपोर्ट-2016 के अनुसार मलेरिया भारत में महामारी की स्थिति में बना हुआ है जहां 14 फीसदी आबादी यानी18.4 करोड़ लोगों को मलेरिया की चपेट में आने का बहुत अधिक खतरा है। अपलमा की बोर्ड प्रमुख और इंडोनेशिया की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नफसिया मबोई ने कहा,‘‘हमारा मानना है कि हम मलेरिया के खिलाफ लड़ाई जीत सकते हैं। बहरहाल, हमें एशिया और प्रशांत खासकर भारत में ध्यान देना खत्म नहीं करना होगा जहां मलेरिया परिवारों, समुदायों, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली पर बड़ा बोझ बना हुआ है।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website