
लिबरल पार्टी का नया नेता मार्क कार्नी को चुना गया है। वह जस्टिन ट्रूडो की जगह कनाडा के प्रधानमंत्री बनेंगे। कार्नी ने पार्टी नेतृत्व के चुनाव में 85.9% वोट जीतकर बड़ी जीत हासिल की। पूर्व बैंकर कार्नी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कठोर ट्रेड नीतियों को लागू करने पर जोर देंगे।
बैंकर मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री होंगे। कार्नी को रविवार को लिबरल पार्टी का नेता चुन लिया गया है। 59 वर्षीय कार्नी कनाडा के पीएम के तौर पर जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे, जिन्होंने जनवरी में इस्तीफा दे दिया था। कार्नी ने लिबरल पार्टी का नेता चुनने के लिए हुई वोटिंग में 85.9 फीसदी वोटों से शानदार जीत हासिल की है। लिबरल पार्टी का नेतृत्व करने के लिए मार्क के सामने पूर्व उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड भी उम्मीदवार थीं, जिन्हें केवल आठ प्रतिशत वोट मिले। कार्नी ऐसे समय में कनाडा पीएम का पद संभालने जा रहे हैं, जब देश डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों के चलते अमेरिका से तनातनी का सामना कर रहा है। कार्नी ने अपनी जीत के बाद अमेरिका की व्यापार नीतियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा की संप्रभुता की रक्षा करने की बात कही है।
कार्नी ने अपनी जीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। डोनाल्ड ट्रंप हमारे बनाए हुए सामान और हमारे जीवनयापन के तरीके पर अनुचित टैरिफ लगा रहे हैं। वह कनाडा के व्यवसायों पर हमला कर रहे हैं लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे। कनाडा भी अपने जवाबी टैरिफ जारी रखेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने लड़ाई के लिए नहीं कहा था लेकिन कनाडाई अब इसके लिए तैयार हैं। अमेरिकियों से व्यापार में भी कनाडा हॉकी की तरह जीतेगा।’
बैंकर के तौर पर कार्नी की पहचान – मार्क कार्नी वॉल स्ट्रीट के अनुभव वाले अर्थशास्त्री हैं। कार्नी का अनुभव बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर के तौर पर काम करने का रहा है। साल 1694 में अपनी स्थापना के बाद से बैंक ऑफ इंग्लैंड का नेतृत्व करने वाले पहले गैर-नागरिक बनने का कीर्तिमान कार्नी के नाम है। कनाडा के 2008 के वित्तीय संकट से अन्य देशों की तुलना में तेजी से उबरने में उनकी काफी प्रशंसा हुई थी।
कार्नी गोल्डमैन सैक्स के पूर्व कार्यकारी हैं। 2003 में बैंक ऑफ कनाडा का डिप्टी गवर्नर नियुक्त होने से पहले उन्होंने लंदन, टोक्यो, न्यूयॉर्क और टोरंटो में 13 साल तक काम किया। जनवरी में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने के बाद से ही कार्नी को कैबिनेट मंत्रियों और संसद सदस्यों से समर्थन मिल रहा था। उन्होंने लंबे समय से राजनीति में आने और प्रधानमंत्री बनने में रुचि दिखाई थी। हालांकि उनके पास राजनीतिक अनुभव की कमी है।
Home / News / मार्क कार्नी होंगे जस्टिन ट्रूडो की जगह कनाडा के नए प्रधानमंत्री, जीता लिबरल पार्टी के नेता का चुनाव
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website