पाकिस्तानी मीडिया उद्यमी का एक हिंदू व्यक्ति को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल सामने आया है। घटना पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर के पॉश इलाके डिफेंस सोसाइट की है। बॉयोनिक फिल्म्स के मालिक सलमान फारूक ने एक हिंदू युवक को इसलिए बेरहमी से पीटा, क्योंकि उसकी मोटरसाइकिल उनकी कार से छू गई थी। पीड़ित की पहचान सुधीर धुन राज के रूप में हुई है। घटना का वीडियो वायरल होने और लोगों के आक्रोश के बाद सलमान फारूक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भाई को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रही बहन – स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित सुधीर अपनी बहन कल्पना के साथ कराची के डिफेंस सोसाइटी इलाके से मोटरसाइकिल से जा रहा था। इस दौरान जब वह इत्तेहाद इलाके से गुजर रहा था, तो उसकी बाइक सलमान फारूक की गाड़ी से टकरा गई। इसके बाद सलमान फारूक और उसके सुरक्षा गार्डों ने सुधीर राज को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान सुधीर की बहन भाई को छोड़ने के लिए दया की भीख मांगती रही, लेकिन सलमान का दिल नहीं पसीजा।
वायरल हो गया वीडियो – सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान फारूक शख्स को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि गाड़ी में बैठे उनके बॉडीगार्ड उसे थप्पड़ मार रहे हैं। पीड़ित की बहन हाथ जोड़कर फारूक से भाई को छोड़ देने की फरियाद कर रही है। इस दौरान वह फारूक के पैर पकड़ने के लिए भी झुकती है, लेकिन फारूक और उसके बॉडीगार्ड उसे पीटते रहते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। कई लोगों ने सलमान फारूक की गिरफ्तारी की मांग होने लगी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत के आधार पर फारूक को गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर जान से मारने की धमकी देना, शारीरिक हमला, गाली-गलौज और महिला को परेशान करने का आरोप लगाया गया है।
कोर्ट में फूटा लोगों को गुस्सा – एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद सलमान फारूक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों में काफी गुस्सा देखा गया, जिसके बाद पुलिस को उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए लेकर भागना पड़ा।
Home / Uncategorized / पाकिस्तान में हिंदू युवक के साथ मीडिया टायकून की बेरहमी, बहन गिड़गिड़ाती रही और वो पीटता रहा