
ब्रिटेन के विंडसर कैसल में आयोजित भव्य शाही डिनर का मकसद था अमेरिका और ब्रिटेन की दोस्ती का जश्न। राजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…
ब्रिटेन के विंडसर कैसल में आयोजित भव्य शाही डिनर का मकसद था अमेरिका और ब्रिटेन की दोस्ती का जश्न। राजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का शाही अंदाज़ में स्वागत किया। लेकिन इस डिनर में सबका ध्यान राजनीति से ज्यादा मेलानिया ट्रंप की ड्रेस पर टिक गया।इस शाही डिनर में जहां राजनीति और कूटनीति पर चर्चा होनी चाहिए थी, वहीं सुर्खियां बटोर लीं मेलानिया की पीली ड्रेस ने। एक बार फिर साबित हुआ कि फर्स्ट लेडी का फैशन सेंस चाहे अच्छा हो या विवादित, दुनिया की नजरें हमेशा उन पर टिकी रहती हैं।
सोशल मीडिया पर नाराजगी – फर्स्ट लेडी ने इस मौके पर कैरोलिना हरेरा का चमकीला पीला ऑफ-शोल्डर गाउन गुलाबी बेल्ट और पन्ने जैसे झुमकों के साथ पहना। लेकिन जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
Home / Uncategorized / ब्रिटेन के शाही डिनर में मेलानिया ट्रंप की ड्रेस पर मचा बवाल! ‘मुझे यह ड्रेस पसंद नहीं..’ जमकर हो रहीं ट्रोल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website