
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन में हैं। पुतिन भी इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हुए हैं। यहां दोनों नेताओं की बैठक होनी है।
चीन के तिनजियान में एससीओ की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्विपक्षीय बैठक के लिए रवाना हो गए। इस दौरान खास बात ये रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में निकले। पुतिन के साथ ही मोदी तियानजिन के 5-स्टार रिट्ज-कार्लटन में गए। इसी होटल में दोनों नेताओं की बैठक होनी है।
चीन ने पीएम मोदी के लग्जरी कार मुहैया कराई है लेकिन वह पुतिन की ऑरस कार में बैठे। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन SCO समिट के लिए अपनी प्रेजिडेंशियल कार ‘Aurus’ लेकर आए हैं। अपनी इसी से वह चीन में सफर कर रहे हैं। उनकी कार को चीनी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट दिया गया है। पुतिन की कार पर चीनी राजनयिक लाइसेंस प्लेट लगी हैं। इस कार पर अन्य सभी देशों में मॉस्को की नंबर प्लेट लगी हैं।
क्या है कार की खासियत – पुतिन की ऑरस कार रूस की ऑटोमोबाइल कंपनी ऑरस मोटर्स बनाती है। यह रेट्रो-स्टाइल लग्जरी फीचर्स से लैस है। ऑरस तीन संस्करणों- स्टैंडर्ड सेनेट, सेनेट लॉन्ग और सेनेट लिमोजीन में आती है। यह पूरी तरह से बख्तरबंद है यानी इस पर गोली असर नहीं करती है। इसे पुतिन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है।
Home / News / पुतिन की कार में सवार होकर निकले मोदी, लगी है चीनी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट, क्यों चर्चा में आई होटल तक की सवारी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website