
शंघाई सहयोग संगठन (SCO Summit 2025 ) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक सुर्खियों में रही। इस बीच अचानक कैमरों में ऐसा दृश्य कैद हुआ जिसने माहौल बदल दिया। कुछ अफसर तेजी से उठकर बाहर की ओर भागते दिखे।
मोदी-पुतिन की घनिष्ठता पर दुनिया की नजर – सम्मेलन के दौरान मोदी और पुतिन कई बार बातचीत करते और सहजता से मिलते नजर आए। इतना ही नहीं, पुतिन ने मोदी का हाथ थामकर एकजुटता का प्रदर्शन भी किया। यह कदम वैश्विक राजनीति में भारत-रूस की मजबूत भागीदारी का प्रतीक माना जा रहा है। पश्चिमी मीडिया ने इसे अमेरिका और यूरोप के लिए चुनौतीपूर्ण संदेश बताया है, खासकर ऐसे समय में जब अमेरिका ने भारत पर भारी टैरिफ लगाए हैं।
Home / Uncategorized / SCO Summit में मोदी-पुतिन और जिनपिंग की दिखी खास बांडिंग, PM मोदी की हंसी और तिकड़ी के हाव-भाव ने उड़ाए ट्रंप के होश
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website