नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को टैलीफोन करके सेंट पीटर्सबर्ग की आतंकवादी घटना में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी ने पुतिन से बातचीत में रूस की सरकार एवं जनता के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। गौरतलब है कि सोमवार को हुए इस बम हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी तथा 50 अन्य घायल हो गए थे।