Sunday , December 21 2025 8:31 AM
Home / News / मोस्ट वॉन्टेड, 50 लाख डॉलर का इनामी… कौन था हिजबुल्लाह का चीफ ऑफ स्टाफ हेथम तबाताई? इजरायली हमले में हुई मौत

मोस्ट वॉन्टेड, 50 लाख डॉलर का इनामी… कौन था हिजबुल्लाह का चीफ ऑफ स्टाफ हेथम तबाताई? इजरायली हमले में हुई मौत


हिजबुल्लाह ने अली तबाताई की मौत की पुष्टि कर दी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तबाताई पर हिजबुल्लाह के फिर से हथियार बनाने की कोशिशों को लीड करने का आरोप लगाया था।
इजरायल की सेना ने रविवार को लेबनान बेरूत में हवाई हमला किया है। इस हमले में हिजबुल्लाह के टॉप मिलिट्री अधिकारीहेथम अली तबाताई की मौत हुई है। यह एक साल के सीजफायर के बावजूद इजरायल की ओर से किया गया अपनी तरह का दुर्लभ टारगेटेड ऑपरेशन था। हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ हेथम अली तबाताई को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में पांच और लोगों की भी जान गई है। हेथम को अमेरिका ने साल 2016 से अपनी मोस्‍ट वॉन्‍टेड टेररिस्‍ट की लिस्‍ट में रखा था और उस पर 50 लाख डॉलर का इनाम भी घोषित किया था।
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने रविवार को बेरूत में एयर स्ट्राइक की घोषणा करते हुए तबाताई की मौत का दावा किया गया। बाद में हिजबुल्लाह ने भी अपने नेता की मौत की पुष्टि करते हुए तबाताई को महान कमांडर बताते हुए याद किया। हिजबुल्लाह ने कहा कि तबाताई ने अपनी जिदगी के आखिरी पलों तक इजरायली दुश्मन के खिलाफ लड़ाई लड़ी।