
फ्राई करके भेजा तौलिय : फूड डिलीवरी ऐप्स जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। लोग अब भूख लगने पर किचन का नहीं, इन ऐप्स का रुख करना ज्यादा पसंद करते हैं? आपने भी इन ऐप्स से खाना मंगवाया होगा। लेकिन कभी ऐसा हुआ है कि चिकन मंगवाने पर आपको ‘फ्राइड तौलिया’ डिलीवर हुआ हो? क्योंकि फिलीपींस में एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ है। जी हां, महिला ने अपने बेटे के लिए फ्राइड चिकन ऑर्डर किया था लेकिन बदले में उसे ‘फ्राइड तौलिया’ डिलीवर किया गया। ये महिला को तब पता चला जब वो चिकन समझकर तौलिए को काटने के लिए जद्दोजहद कर रही थी।
वायरल हो गई है फेसबुक पोस्ट : Alique Perez नाम की महिला ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरों और वीडियो के साथ यह घटना दुनिया के साथ शेयर की। उनकी फेसबुक पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 87 हजार शेयर और 1 लाख से अधिक रिएक्शन्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी की आलोचना की और इसे भयानक बताया है।
क्या लिखा पोस्ट में? : उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया, ‘मैंने अपने बेटे के लिए चिकन मंगवाया था। जब मैंने उसे काटने का प्रयास किया तो मुझे एहसास हुआ कि इसे काटना बड़ा मुश्किल है। ऐसे में मैंने उसे अपने हाथ से तोड़ने की कोशिश की, और यह देखकर हैरान रह गई कि यह तो एक ‘फ्राइड तौलिया’ है। आखिर कोई कैसे तौलिए को फ्राई कर सकता है?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website