
अमरुल्लाह सालेह ने कहा कि “मुझे नहीं पता कि अमेरिकियों ने एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन का पता लगाने के लिए डॉ. अफरीदी को कितनी रकम दी थी, एक रकम बताएं और मुझे बताएं। खैर, सच तो यह है कि दुर्रानी का बयान पूरी तरह से निराधार है।” दुर्रानी ने आरोप लगाया था सालेह का परिवार भारत में रहता है।
अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तान के झूठे आरोपों और कमजोर खुफिया तंत्र को तगड़ी चुनौती दी है। दरअसल पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि आसिफ दु्र्रानी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि अमरुल्लाह सालेह का परिवार भारत में रह रहा है। सालेह ने इस दावे को पूरी तरह मनगढ़ंत और हास्यास्पद बताते हुए चुनौती दी है, कि पाकिस्तान की समस्या उसकी अपनी नाकामी और गफलत में है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि “अगर पाकिस्तान जागरूक और सतर्क होता, तो आज उसकी स्थिति इतनी खराब न होती।” सालेह ने दु्र्रानी को खुली चुनौती दी कि “अगर वे उनके किसी भी रिश्तेदार, गांव के व्यक्ति, सहकर्मी या यहां तक कि किसी दूर के पंजशिरी संबंधी के बारे में साबित कर दें कि वो भारत में रह रहा है तो वे उन्हें इनाम देंगे।”
पाकिस्तान पर बरसे अमरुल्लाह सालेह – अमरुल्लाह सालेह ने कहा कि “मुझे नहीं पता कि अमेरिकियों ने एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन का पता लगाने के लिए डॉ. अफरीदी को कितनी रकम दी थी, एक रकम बताएं और मुझे बताएं। खैर, सच तो यह है कि दुर्रानी का बयान पूरी तरह से निराधार है। यह निराधार दावा मुझे 1995 या 1996 की एक अनकही कहानी की याद दिलाता है, जब राष्ट्रीय नायक और शहीद अहमद शाह मसूद ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरदार आसिफ अहमद खान दुल्ला से मुलाकात की थी। मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस्लामाबाद प्रोफेसर बुरहानुद्दीन रब्बानी की मुजाहिदीन सरकार का विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि बगराम एयरबेस पर भारतीय सलाहकार और सैन्यकर्मी तैनात हैं। शहीद अहमद शाह मसूद ने साफ किया कि यह दावा झूठा है, लेकिन मंत्री सरदार आसिफ अड़े रहे और उन्होंने जोर देकर कहा कि आईएसआई की खुफिया जानकारी सटीक है और उसे मुजाहिदीन की गहरी जानकारी है।”
सालेह ने आगे लिखा है कि “बैठक का अंत सुखद नहीं रहा। मंत्री सरदार आसिफ के अनुरोध पर, मसूद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होकर उनकी एक तस्वीर ली जानी थी। वहां मौजूद एक आईएसआई अधिकारी को इस पल को कैद करने का काम सौंपा गया था। कई बार शटर दबाने के बाद, उसे एहसास हुआ कि उसके कैमरे में फिल्म ही नहीं है। अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ, राष्ट्रीय नायक सरदार आसिफ की ओर मुड़े और बोले: “आप अपनी खुफिया जानकारी के लिए इन लोगों पर भरोसा करते हैं, ऐसे लोग जिन्हें यह भी नहीं पता कि उनके अपने कैमरे में क्या है, बगराम एयरबेस के अंदर की तो बात ही छोड़ दीजिए।”
Home / Uncategorized / भारत में मेरा परिवार रहता है, खोज कर दिखाओ… पाकिस्तान ने बोला झूठ तो तालिबान के सबसे बड़े दुश्मन ने लगाई फटकार, दी चुनौती
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website