
धर्मेंद्र ने पहलगाम आतंकी हमले पर चुप्पी तोड़ी है और दुख जताया है। धर्मेंद्र ने कहा कि उनका दिल हो रहा है और वह अमानवीयता से नफरत करते हैं। धर्मेंद्र का पहलगाम से गहरा नाता रहा है और यहां के कई कश्मीरी बच्चों के साथ उनका कनेक्शन रहा है।
पहलगाम में आतंकियों ने मासूम और निर्देोष टूरिस्टों पर जो बर्बरता दिखाई और गोलियों से भूना, उस पर पूरे देश का सीना छलनी हो चुका है। 28 टूरिस्टों की मौत पर हर किसी का सीना छलनी हो चुका है। देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, और लोग सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब धर्मेंद्र ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट किया है। धर्मेंद्र ने हमले के चार दिन बाद अपना दर्द उड़ेला है, और कहा है कि उनका दिल रो रहा है।
89 वर्षीय धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। साथ में लिखा, ‘मैं अमानवीयता से घृणा करता हूं। मेरा दिल पहलगाम में हुई क्रूरता पर रो रहा है। मैं पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और मानवता के लिए प्रार्थना करता हूं।’
धर्मेंद्र के पोस्ट पर भावुक फैंस- आप उदास होते हैं तो हम भी हो जाते हैं – ‘ही मैन’ धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैंस के काफी कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘आपकी आवाज़ में वही गूंज है, जो दिलों को झकझोर देती है, धरती फिर रोई है धर्मेंद्र जी। शहीदों को सलाम, और इस दर्द का जवाब ज़रूर मिलेगा।’ एक और फैन ने लिखा, ‘बिल्कुल पाजी, हमें पहलगाम में शहीदों के लिए इंसाफ चाहिए।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘धरम जी सही मायने में ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें सभी देशो के सभी धर्म के, सभी जाति के लोग पसंद करते हैं। इसीलिए जब आप उदास होते हैं तो हम भी उदास हो जाते हैं, जब आपके चेहरे पर मुस्कान आती है तो हम भी मुस्कुराते लगते हैं, लव यू सर।’
धर्मेंद्र का पहलगाम और कश्मीरी बच्चों से लगाव, आज तक कनेक्शन – धर्मेंद्र का कश्मीर और पहलगाम से बेहद खास लगाव रहा है। उन्होंने अपने 65 साल के करियर में यहां कई फिल्मों की शूटिंग की। वह साल 1988 में फिल्म ‘ज़लज़ला’ की शूटिंग के लिए कश्मीर गए थे। वहां उन्होंने पहलगाम में कुछ कश्मीरी बच्चों के साथ फिल्म की शूटिंग की थी। उन हसीन लम्हों को एक्टर ने कैमरे में कैद कर लिया था। धर्मेंद्र आज भी उन कश्मीरी बच्चों को याद करते हैं और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / मेरा दिल रो रहा है… धर्मेंद्र का पहलगाम हमले पर फटा कलेजा, आतंकियों की क्रूरता और बर्बरता देख दहल गया दिल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website