
टैनिस प्लेयर वीनस विलियमस ने एन.बी.ए. के तहत न्यू इंगलैंड पैटरॉयट्स और ओक्लाहोमा सिटी थंडर के बीच खेले गए मैच में चीयरलीडर बनकर सबका चौका दिया। वीनस ने इस दौरान इंगलैंड के कॉमेडियन जेम्स कॉर्डेन के साथ जोड़ी बनाई और हाफ टाइम में खूब धमाल मचाया। वीनस को लेकर गल्र्स की यूनिफॉर्म में देखकर एक बारगी तो फैंस भी हैरान रह गए थे।
वीनस ने जेम्स के साथ कदमताल मनाते हुए शानदार नृत्य किया। वीनस की परफार्मेंस से खुश होकर बास्केटबॉल प्लेयर किंग जेम्स ने कहा- मैं ईमानदारी से कुछ नहीं बता सकता कि मैं इस बारे में क्या सोच रहा हूं। लेकिन यह बेहद अच्छा था, मैंने इसे देखा मुझे बहुत अच्छा लगा।
बता दें कि वीनस ने अपनी बहन सेरेना के साथ टैनिस के कई बड़े टूर्नामैंट जीते हैं। वह ओलिम्पिक इवैंट में भी चार गोल्ड और एक सिल्वर मैडल जीत चुकी हैं। उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं। वर्ष 2000 में उन्होंने स्पोटर््स इलेस्ट्रेटड वीकली के लिए हॉट फोटोशूट करवाकर खूब चर्चा बटोरी थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website