Monday , April 21 2025 4:41 AM
Home / Sports / न्यूजीलैंड को मिला वनडे और टी20 में नया कप्तान, केन विलियमसन की जगह लेगा पार्ट टाइम क्रिकेटर

न्यूजीलैंड को मिला वनडे और टी20 में नया कप्तान, केन विलियमसन की जगह लेगा पार्ट टाइम क्रिकेटर


केन विलियमसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद न्यूजीलैंड की सफेल बॉल क्रिकेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। उससे पहले न्यूजीलैंड ने वनडे और टी20 में अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है।
मिचेल सैंटनर को न्यूजीलैंड की व्हाइट-बॉल टीम का नए कप्तान बनाया गया है। उन्होंने केन विलियमसन की जगह ली है, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। सैंटनर पहले ही 24 टी20 और चार वनडे में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं। फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद उनकी पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर के अंत से होगी। टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी सैंटनर की कप्तानी में ही मैदान पर उतरेगी। अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सैंटनर ने पार्ट टाइम क्रिकेटर और फुल टाइम गोल्फर लिखा है।
कप्तानी मिलने पर क्या बोले सैंटनर? – बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘यह निश्चित रूप से एक बहुत बड़ा सम्मान और सौभाग्य की बात है। जब आप छोटे होते हैं तो सपना हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का होता है, लेकिन दो प्रारूपों में आधिकारिक तौर पर अपने देश का नेतृत्व करने का अवसर मिलना खास है। यह एक नई चुनौती है और मैं हमारे सामने मौजूद सफेद गेंद वाले क्रिकेट के महत्वपूर्ण दौर में उतरने के लिए उत्साहित हूं।’
क्यों सैंटनर ही बनाए गए कप्तान? – हेड कोच गैरी स्टीड ने इस फैसले के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि टॉम लाथम पर टेस्ट कप्तानी का बोझ पहले से ही काफी है। उन्होंने कहा, ‘टॉम लाथम में हमारे पास एक कुशल और अनुभवी कप्तान है जिसने सभी तीनों प्रारूपों में टीम का नेतृत्व सराहनीय ढंग से किया है। टॉम अक्टूबर में कार्यभार संभालने के बाद से पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान के रूप में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और हम उन्हें उस काम पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देना चाहते हैं जिसमें काफी समय और ऊर्जा लगती है।’
मिचेल सेंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए 107 वनडे और 106 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 108 और 117 विकेट हैं। बल्लेबाजी में भी उन्होंने वनडे और टी20 में मिलाकर 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। हाल में ही पुणे टेस्ट में भारत के खििलाफ सैंटनर ने 13 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2025 में सैंटनर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।