Wednesday , December 24 2025 9:21 PM
Home / Sports / भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड का ODI और T20 स्क्वाड घोषित, क्यों केन विलियमसन का नाम वनडे टीम से गायब?

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड का ODI और T20 स्क्वाड घोषित, क्यों केन विलियमसन का नाम वनडे टीम से गायब?


जनवरी में न्यूजीलैंड भारत का दौरा करने वाली है। दोनों देशों की टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज और उसके बाद 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की वनडे और फिर उसके बाद 5 मैच की रोमांचक टी20 सीरीज खेली जाएगी। 11 जनवरी से न्यूजीलैंड का भारत दौरा शुरू हो रहा है। अब भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया। वनडे में कप्तानी न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल करेंगे जबकि टी20 में मिचेल सेंटनर। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन टी20आई से तो रिटायर हो गए हैं। लेकिन, वनडे वह अब भी खेलते हैं। हालांकि, भारत के खिलाफ उनका वनडे टीम में भी नाम नहीं है। आखिर ऐसा क्यों? आइये जानते हैं।
क्यों भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम में नहीं हैं विलियमसन? – न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में एसए20 लीग (दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग) की वजह से नहीं खेल पाएंगे। वह एसए20 में अपनी कमिटमेंट के चलते भारत की वनडे सीरीज मिस करेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की है। बोर्ड ने कहा, ‘एसए20 लीग में खेलने की वजह से केन विलियमसन वनडे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’
शुरुआत में निलामी (ऑक्शन) में उन्हें किसी टीम ने नहीं चुना था। लेकिन अब डरबन सुपर जायंट्स ने ताइजुल इस्लाम की जगह विलियमसन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीमें – वनडे टीम- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डिवोन कॉन्वे, ज़ैक फाउल्क्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।
टी20 टीम-मिचेल सेंटनर (कप्तान),माइकल ब्रेसवेल,, मार्क चैपमैन, डिवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, इश सोढ़ी।