सियोल। प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक में प्योंगयांग की संभावित भागीदारी व द्विपक्षीय संबंधों में सुधार लाने के मद्देनजर दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया शुक्रवार को अगले सप्ताह उच्च स्तरीय वार्ता के लिए सहमत हो गए हैं। समाचार एजेंसी योनहाप ने एकीकरण मंत्रालय के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने यह सूचित किया कि उन्होंने नौ जनवरी को बातचीत करने के दक्षिण कोरिया के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
मंत्रालय के प्रवक्ता बाइक ते-ह्यून ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने दस्तावेजों का आदान-प्रदान करके वार्ता के लिए कार्य-स्तर के मुद्दों पर चर्चा करने का फैसला किया है।’’ यह कदम उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के दक्षिण कोरिया में अगले महीने होने वाले ओलंपिक में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की इच्छा जताने के बाद लिया गया है। अगले सप्ताह होने वाली यह वार्ता दिसंबर 2015 के बाद से दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच होने वाली पहली बातचीत है।