
प्योंगयांग: अपने पांचवे परमाणु परिक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने मांग की कि अमेरिका उसे एक ‘जायज परमाणु हथियार वाले देश के तौर पर मान्यता प्रदान करे। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है किअमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा एक जायज परमाणु हथियार वाले देश के तौर पर उत्तर कोरिया की रणनीतिक स्थिति को नकारने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह वैसी ही मूखर्ता है जैसा कि सूरज को हथेली से ढकना।
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने की निंदा
उधर अमेरिका के एक विशेष प्रतिनिधि मंडल ने जापानी अधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि हो सकता है कि उत्तर कोरिया पर अमेरिका द्वारा एकतरफा प्रतिबंध लगा दिया जाए। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी शुक्रवार को उत्तर कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परिक्षण के बात ऐसे ही कदम की तरफ इशारा किया था।
परमाणु शक्ति को मजबूत करते रहेंगे
वहीं इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ओबामा के एक समूह का अभी तक बेमानी प्रतिबंधों की बात करना काफी हास्यास्पद और बेमानी सा है। तब जबकि उनकी कूटनीतिक धैर्य नीति अब काम नहीं आ रही है और अब उनके बोरिया बिस्तर समेट कर बाहर निकलने का वक्त करीब आ रहा है। उत्तर कोरिया ने यह भी कहा कि हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि अमेरिका से परमाणु युद्ध की मिलने वाली धमकी से निपटने के लिए हम राष्ट्रीय परमाणु शक्ति की गुणवत्ता और संख्या को मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठाते रहेंगे।
5.1 तीव्रता का भूकंप लेकर आया था परिक्षण
बता दें कि शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने पांचवा परमाणु परीक्षण किया और इसे अमेरिकी परमाणु ब्लैकमेल के खिलाफ उचित ठहराने की कोशिश की, जबकि विश्व के शक्तिशाली देशों ने इसकी पांचवीं और सर्वाधिक शक्तिशाली परमाणु परीक्षण को लेकर उसे दंडित करने के तरीकों पर चर्चा की है। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि पड़ोसी देश से परमाणु खतरा तेजी से बढ़ रहा है और उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से नए सख्त प्रतिबंधों की अपील की। यह भूकंप 5.1 तीव्रता का भूकंप लेकर आया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website