
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूची से वोटरों के नाम काटे जाने को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल वोट काटने का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब उन्होंने चुनाव आयोग के भीतर से ही जानकारी मिल रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर बड़ा आरोप लगाया। राहुल गांधी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर वोट डिलीट करने वालों को बचाने वालों को आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें अब चुनाव आयोग के भीतर से मदद मिलनी शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने कहा कि अब आयोग के अंदर से सूचना मिल रही है। दूसरी तरफ, मुख्य निर्वाचन आयुक्त वोट डिलीट करने वालों की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर राज्यों में वोट चोरी की गड़बड़ी हो रही है। यह पिछले 10 साल से चल रहा है।
लाखों वोटरों के नाम हटाए जा रहे – इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि कुछ लोग लाखों मतदाताओं के नाम हटाने के इरादे से उन पर सुनियोजित तरीके से निशाना साध रहे हैं, दलितों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस के गढ़ में योजनाबद्ध तरीके से मतदाताओं के नाम हटाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार भारतीय लोकतंत्र को तबाह करने वाले लोगों को बचा रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website