वाशिंगटनःईरान के विरूद्ध प्रतिबंध अवधि बढाने का विधेयक राष्ट्रपति बराक ओबामा की स्वीकृति के बिना भी कानून बन जाएगा लेकिन इसका ईरान के साथ अंतर्ऱाष्ट्रीय परमाणु समझौते के क्रियान्वयन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यह जानकारी राष्ट्रपति भवन के प्रशासन ने दी है। राष्ट्रपति भवन ने एक वक्तव्य जारी करके कहा कि प्रशासन यह पहले साफ कर चुका है कि ईरान के विरूद्ध प्रतिबंध से संबंधित कानून की अवधि बढाने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी अगर प्रतिबंध कानून को आगे बढ़ाने का विधेयक कांग्रेस से स्वीकार कर लिया जाता है, तो वह राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बिना भी कानून बन जाएगा।