Thursday , January 15 2026 10:53 AM
Home / News / इजरायल का लक्ष्य गाजा पर कब्जा करना नहीं, बल्कि… नेतन्याहू ने दिया आलोचनाओं का जवाब, जानें क्या कहा

इजरायल का लक्ष्य गाजा पर कब्जा करना नहीं, बल्कि… नेतन्याहू ने दिया आलोचनाओं का जवाब, जानें क्या कहा


इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल का लक्ष्य गाजा पर कब्जा करना नहीं है। उन्होंने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ बातचीत में कहा कि इजरायल का लक्ष्य गाजा को हमास से मुक्त कराना है। इसके अलावा गाजा में एक नई सरकार को भी स्थापित करना है।
गाजा पट्टी पर इजरायल के कब्जे की आलोचना के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सफाई दी है। नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ से कहा कि उनका लक्ष्य गाजा पर कब्जा करना नहीं, बल्कि गाजा को हमास से मुक्त कराना और वहां एक शांतिपूर्ण सरकार स्थापित करना है। इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि नेतन्याहू ने शुक्रवार को मर्ज के साथ फोन पर बातचीत के दौरान जर्मनी के इजरायल को हथियारों के निर्यात पर रोक लगाने की फैसले पर निराशा भी व्यक्त की।
जर्मनी के फैसले से परेशान है इजरायल – जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश गाजा में इस्तेमाल किये जा सकने वाले किसी भी सैन्य साजो-सामान के निर्यात को ‘‘अगली सूचना तक’’ अधिकृत नहीं करेगा। एक बयान में, मर्ज ने कहा कि इजराइल को ‘‘हमास के आतंक से अपनी रक्षा करने का अधिकार है।’’ उन्होंने कहा कि इजराइली बंधकों की रिहाई और 22 महीने से जारी संघर्ष में युद्धविराम के लिए ‘‘उद्देश्यपूर्ण’’ वार्ता ‘‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’ उन्होंने कहा कि गाजा के भविष्य में हमास की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए।