
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अगले महीने यहां होने वाले दक्षेस सम्मेलन को आज टाल दिया। दरअसल, भारत ने इस क्षेत्रीय संगठन के चार अन्य सदस्य देशों के साथ इस बैठक में शरीक नहीं होने का फैसला किया था। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘9-10 नवंबर 2016 को इस्लामाबाद में होने वाले 19 वें दक्षेस सम्मेलन में शरीक नहीं होने के जरिए दक्षेस प्रक्रिया को बाधित करने के भारत के फैसले की पाकिस्तान ने निंदा की है।’’ उन्होंने कहा कि जल्द की सम्मेलन की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।
इसने दावा किया कि दक्षेस चार्टर की भावना का उस वक्त ‘उल्लंघन’ हुआ जब एक सदस्य देश के द्विपक्षीय समस्या का प्रभाव क्षेत्रीय सहयोग के इस बहुपक्षीय मंच पर पड़ा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सम्मेलन में दक्षेस नेताओं की भागीदारी को लेकर उनका स्वागत करने की आशा कर रहे थे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सारी तैयारियां हो गई थी। इसने आरोप लगाया कि सम्मेलन को पटरी से उतारने का भारत का फैसला क्षेत्र में गरीबी के खिलाफ लडऩे के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का विरोधाभासी है। विदेश कार्यालय ने कहा,‘‘उरी घटना को लेकर बेबुनियाद पूर्व मान्यताओं के आधार के पर सम्मेलन से अनुपस्थित रहने का भारत का फैसला कश्मीर में भारत द्वारा की जा रही ज्यादती से दुनिया का ध्यान भटकाने की एक नाकाम कोशिश है।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website