Wednesday , November 19 2025 1:55 AM
Home / Uncategorized / नमकहराम है पाकिस्तान…भारत से पैदा होने के बावजूद करता है नफरत, अफगानिस्तान के लोग बोले-हमें भी दे रहा घावपाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर भीषण

नमकहराम है पाकिस्तान…भारत से पैदा होने के बावजूद करता है नफरत, अफगानिस्तान के लोग बोले-हमें भी दे रहा घावपाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर भीषण

लड़ाई ने व्यापक क्षेत्रीय अस्थिरता की आशंकाओं को फिर से जगा दिया है। पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच बार-बार झड़पें हुई हैं, और इस्लामाबाद पर हवाई हमले और जवाबी कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है। तालिबान शासन ने इन कार्रवाइयों की निंदा की है और चेतावनी दी है कि संघर्ष सीमा पार भी फैल सकता है। इस बीच, सोशल मीडिया एक्स पर अफगानी और पाकिस्तानी लोगों में जमकर जुबानी जंग चल रही है। अफगानी लोग भारत से अपनी दोस्ती की दुहाई दे रहे और पाकिस्तान को भर-भरकर सुना रहे हैं। पाकिस्तानी फौज को हराने वाली अफगानिस्ता की तालिबानी सेना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जनरल असीम मुनीर की फौजियों की पैंट लहराए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान ने फिर किए अफगानों पर हमले – एक यूजर ने पोस्ट किया कि एक बार फिर, पाकिस्तानी शासन ने अफगानिस्तान के पक्तिका में नागरिकों के घरों पर हवाई हमला किया, जिसमें मासूम बच्चों और परिवारों की मौत हो गई। इसे रीट्वीट करें ताकि दुनिया यह दावा न कर सके कि अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान पर हमला किया है। कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच फिर जंग छिड़ गई है। दोनों ओर से जमकर मोर्टार और गोला-बारूद दागे जा रहे हैं।