Friday , August 1 2025 4:42 PM
Home / Uncategorized / भारत के खिलाफ पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने अपनाई थी NATO की रणनीति, चीन ने दी थी ट्रेनिंग

भारत के खिलाफ पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने अपनाई थी NATO की रणनीति, चीन ने दी थी ट्रेनिंग


पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ नाटो की रणनीति को कॉपी किया था। यह भी खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान को यह रणनीति चीन ने सिखाई थी। इस खुलासे से भारत से लेकर यूरोप तक हड़कंप मचा हुआ है।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने चीन से सीखी गई एक हवाई रणनीति का इस्तेमाल किया था। चीनी पायलटों को यह रणनीति पश्चिमी देशों की वायुसेना के पूर्व पायलटों और ऑपरेटरों ने सिखाया था। चीन ने लंबे समय से गुप्त रूप से पश्चिमी देशों के पूर्व सैनिकों को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया हुआ है। इसे लेकर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने चीन से विरोध भी जताया है। अब इस ताजा खुलासे ने भारत से लेकर पश्चिमी देशों तक चिंता को बढ़ा दिया है।
भारत से यूरोप तक सब परेशान – द प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के खिलाफ नाटो की हवाई रणनीति के इस्तेमाल से पश्चिमी देश परेशान हैं। उन्हें डर है कि चीन को पश्चिमी देशों की कई रणनीतियों के बारे में बारीकी से जानकारी है, जिसका इस्तेमाल वह युद्ध होने पर बीजिंग के खिलाफ करते। रिपोर्ट में जानकार सूत्रों के अनुसार कहा गया है कि नाटो देशों द्वारा वायुसेना के संबंध में, खासकर हवा से हवा में मार करने की स्थिति में, इस्तेमाल की जाने वाली कई रणनीतियों में से एक यह है कि एक विमान मिसाइल दागता है, जबकि दूसरा लक्ष्य के रास्ते का पता बताता है।