जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की छाया एक बार फिर सामने आ गई …
जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की छाया एक बार फिर सामने आ गई है। खुफिया एजेंसियों का दावा है कि इस हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद है, जो ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) नाम की आतंकी इकाई का संचालन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से कर रहा है। मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में अब तक 27 पर्यटक मारे गए हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आतंकियों ने हमला उस वक्त किया जब बड़ी संख्या में पर्यटक बैसरन घाटी में मौजूद थे।
कौन है सैफुल्लाह खालिद ?
सैफुल्लाह खालिद को सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है।
वह लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है और हाफिज सईद का बेहद करीबी माना जाता है।
वह PoK के रावलकोट से TRF का संचालन करता है।
2019 में जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया, उसी के बाद TRF का गठन किया गया था।
सैफुल्लाह लग्जरी कारों का शौकीन है। उसकी सुरक्षा भारत के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा है।
वह कई लेयर की अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों के घेरे में रहता है।
सैफुल्लाह खालिद का पाकिस्तान में अफसर फूल बरसाकर स्वागत करते हैं।
वह पाकिस्तान में वीवीआईपी की तरह घूमता है।
सैफुल्लाह दो महीने पहले पाकिस्तान पंजाब में स्थित इलाक कंगनपुर में आया था।
यहां एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी सेना के कर्नल जाहिद जरीन खटक ने उसका भाषण करवाया जिसमें उसने भारतीय सेना और के लोगों के खिलाफ जमकरजहर उगला था।
Home / Uncategorized / पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी सैफुल्लाह महंगे लाइफस्टाइल का शौकीन, कश्मीर को ‘ठंडा न पड़ने’ देने की दी थी धमकी