देश के नाम एक टेलीविजन संबोधन में मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वह चुनाव आयोग से फरवरी में चुनाव आयोजित के लिए औपचारिक अनुरोध करेंगे। यह घोषणा शेख हसीना के शासन के खत्म होने की पहली वर्षगांठ पर हुई है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश में बहुप्रतीक्षित संसदीय चुनावों का ऐलान कर दिया है। देश में आम चुनाव फरवरी 2026 में होंगे। देश के नाम एक टेलीविजन संबोधन में मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वह चुनाव आयोग से फरवरी में चुनाव आयोजित के लिए औपचारिक अनुरोध करेंगे। बांग्लादेश में आम चुनावों की घोषणा साल 2024 में शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने के ठीक एक साल बाद की गई। बीत साल छात्रों के नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद 5 अगस्त को शेख हसीना के 15 साल के शासन का अंत हो गया था।
मोहम्मद यूनुस ने बताया कि देश में आम चुनाव अगले साल रमजान के पहले खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारे लोकतंत्र के अगले अध्याय को आकार देने में जनता को अपनी आवाज उठाने का हक है।’ उन्होंने यह भी कहा कि मतदान की सही तारीख चुनाव आयोग तय करेगा।
Home / News / बांग्लादेश में फरवरी 2026 में होंगे संसदीय चुनाव, अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने किया ऐलान