
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने स्वास्थ्य आधार पर मंगलवार को जमानत के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) नेता बीमार हैं और फिलहाल पाकिस्तान चिकित्सा विज्ञान संस्थान (PIMS) में उनका उपचार चल रहा है।
PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कल कहा था कि पार्टी पूर्व राष्ट्रपति की चिकित्सा आधार पर जमानत मंजूर करने के लिए याचिका दायर करेगी। उन्होंने मीडिया से कहा,‘‘ हमें पाकिस्तान के डाक्टरों पर भरोसा नहीं है।” बहन बख्तवार और असीफा के साथ आए बिलावल ने कहा,‘‘ श्री जरदारी को हालांकि जमानत याचिका दायर करने के लिए समझा पाना मुश्किल काम था लेकिन असीफा उन्हें समझाने में सफल हुईं।
हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा।” जियो न्यूज के अनुसार इस माह के शुरू में एक जबावदेही अदालत ने जरदारी को कराची में इलाज के लिए अनुमति देने की याचिका खारिज कर दी थी। बहुचर्चित धन शोधन मामले में जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद जरदारी को जून में गिरफ्तार किया गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website