Monday , April 21 2025 7:05 AM
Home / Sports / जगह तीन, दावेदार चार, रोहित शर्मा- विराट कोहली की री-एंट्री से भारत की T-20 टीम के संतुलन पर सवाल

जगह तीन, दावेदार चार, रोहित शर्मा- विराट कोहली की री-एंट्री से भारत की T-20 टीम के संतुलन पर सवाल


पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की हार के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के इस फॉर्मेट के इंटरनेशनल करियर का अंत भी मान लिया गया था। कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई थी, लेकिन इन दो दिग्गजों ने टी20 इंटरनेशनल मैचों से खुद को दूर रखा और टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने इस फॉर्मेट में कई युवाओं को आजमाना शुरू कर दिया। सिलेक्टर्स 2021 और 2022 टी-20 वर्ल्ड कप से सबक लेते हुए 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में युवा जोश से भरी एक नई टीम उतारने को उतावले नजर आ रहे थे। इस दौरान उनके प्रयोग की गाड़ी सरपट दौड़ रही थी। फिर अचानक ऐसा हुआ कि मंजिल के करीब पहुंचकर सिलेक्टर्स ने यू-टर्न ले लिया। वर्ल्ड कप प्लान में एक बार फिर रोहित और विराट शामिल हो गए। इनकी वापसी से टीम के बैलेंस को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
जगह तीन, दावेदार चार – ये दोनों शानदार प्लेयर हैं और मौजूदा समय में किसी भी टीम में जगह बनाने की ताकत रखते हैं, लेकिन अचानक से टी20 फॉर्मेट में उनकी ये री-एंट्री से टीम में नई हलचल आना तय है। यशस्वी जायसवाल और शुभमान गिल जैसे टैलंटेड युवाओं की पोजिशन पर खतरा मंडराने लगा है। टॉप-थ्री बैटिंग पोजिशन के लिए चार दावेदार (रोहित, कोहली, गिल, यशस्वी) हो गए हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही टी20 सीरीज में ही इस उलझन को सुलझाना होगा। एक और दावेदार भी चोटिल चल रहे हैं। वह हैं रुतुराज गायकवाड।
पास करना होगा ‘आईपीएल टेस्ट’ – इसमें कोई शक नहीं कि टीम इंडिया में चयन का बड़ा आधार अब आईपीएल में प्रदर्शन हो गया है और जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हो जा रहे आईपीएल के दौरान रोहित और विराट के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी। साल 2023 आईपीएल में रोहित का प्रदर्शन उनके रुतबे के अनुरूप नहीं रहा था। उन्होंने 22.23 के एवरेज और 134.4 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए थे, वहीं कोहली ने 53.25 के औसत और 139.8 के स्ट्राइक रेट से 639 रन ठोके थे। कोहली ने रन तो बनाए थे, लेकिन ये रन उन्होंने ओपनर के तौर पर बनाए थे। आईपीएल 2024 में यदि ये दोनों दिग्गज थोड़ा भी चल गए तो इनका अगला टी-20 वर्ल्ड कप तय है।