Thursday , August 7 2025 2:40 PM
Home / Entertainment / बैकलेस साटन गाउन में प्रियंका का स्टनिंग लुक, रेड कार्पेट पर फ्लाॅन्ट किया किलर फिगर

बैकलेस साटन गाउन में प्रियंका का स्टनिंग लुक, रेड कार्पेट पर फ्लाॅन्ट किया किलर फिगर


प्रियंका चोपड़ा इंडस्ट्री की फेमस और स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। यंका अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। एयरपोर्ट से लेकर रेड कार्पेट तक उनका हर लुक टाॅप पर ही रहता है।
प्रियंका अपने फैशन सेंस से खूब तारीफें बटौरती हैं। देसी गर्ल की ड्रेसिंग सेंस का कोई जवाब नहीं हैं। उनका हर लुक और स्टाइल फैंस को इंप्रेस कर रहा है।
पीसी जो भी कैरी करती है उसमें स्टाइल के साथ-साथ स्वैग भी होता है। ग्लोबल स्टाइल आइकोन के नाम से मशहूर प्रियंका के स्टाइल को लड़कियां फाॅलो करती हैं।
हाल ही में प्रियंका Grammy Awards शो में पहुंची, जिसकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में पीसी बैकलेस साटन गाउन में स्टनिंग दिख रही हैं।