
अपनी जॉब के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहते हुए काम करना हर किसी को भाता है। जब मेहनत करने के बाद भी सैलरी न बढ़े या प्रमोशन में बाधाएं आने लगें तो समझ जाएं की आपके ग्रह अशुभ प्रभाव दे रहे हैं। जो प्रगती में बाधा पैदा कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो काम पर सिर्फ मौज-मस्ती करते हैं और बॉस की चापलूसी करके बुलंदियों तक पहुंच जाते हैं। ऐसे लोग जीवन में कभी भी स्थिरता प्राप्त नहीं कर पाते। जी तोड़ मेहनत के साथ करें ये उपाय
प्रात: नंगे पांव घास पर टहलें।
शनि के कारण प्रमोशन में बाधा आ रही है तो शनिवार को लोहे के कटोरे में तिल का तेल डालकर उसमें अपनी छाया देखकर दान करें।
सूर्य की अशुभता के कारण सैलरी न बढ़ पा रही हो तो प्रतिदिन तांबे के लोटे में जल लेकर आदित्य नारायण को अर्ध्य दें।
चन्द्र इंक्रीमेंट में बाधा डाल रहा हो तो कच्चे दूध को चलती नदी में बहाएं। माता-पिता की आज्ञा का पालन करें, दिल से उनकी सेवा करें।
मंगल आपकी राहों में अमंगल कर रहे हैं तो बड़े-बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान करें। चांदी की अंगूठी अथवा कड़ा धारण करें।
बुद्ध को शुद्ध करने के लिए ब्राह्मण महिला को चांदी के आभूषणों का दान दें। सफलता की राह में आने वाले सभी कंटक समाप्त होंगे। बुधवार को घर में विद्या की देवी सरस्वती का चित्र स्थापित करें और प्रतिदिन उनके समक्ष सफेद रंग के पुष्प अर्पित करें।
बृहस्पतिवार के दिन पीली वस्तुओं का दान करें। धन प्राप्ति की राह में आ रहे कंटक दूर होंगे।
शुक्र तरक्की में बाधा पैदा कर रहे हैं तो प्रतिदिन घर से निकलने से पहले बड़ी-बुजुर्ग महिला के चरण स्पर्श करें।
राहू समस्या पैदा कर रहा हो तो गोमेद पहनने से पदोन्नति के योग बनने लगते हैं। इसे धारण करने से पहले किसी विद्वान से सलाह ले लें।
केतू करियर को आगे न बढ़ने दे रहा हो तो भैरव बाबा का पूजन करें। अपने पास हमेशा हरे रंग का रूमाल रखें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website