Wednesday , March 12 2025 7:46 AM
Home / Sports / ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने पर गर्व है… पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई

ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने पर गर्व है… पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई


टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी। सभी ने खिलाड़ियों की मेहनत और प्रदर्शन की प्रशंसा की।
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पूरे देश में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम ! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्‍स पोस्‍ट में कहा, ‘एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई। मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट की उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया। आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें।’
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भारतीय टीम की जीत को ऐतिहासिक विजय बताया है। उन्‍होंने अपने एक्‍स पोस्‍ट में लिखा, ‘ऐतिहासिक विजय…चैंपियंस का अभिनंदन। देशवासियों को हार्दिक बधाई। चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।’