Wednesday , November 19 2025 11:10 AM
Home / Uncategorized / बेलारूस में न्यूक्लियर हथियार का ‘पुतिन प्लान’, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- खतरनाक है ये…

बेलारूस में न्यूक्लियर हथियार का ‘पुतिन प्लान’, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- खतरनाक है ये…


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार (25 मार्च) को अपने पड़ोसी देश बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करने की बात की थी. इसी बात को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार (28 मार्च) को पुतिन के परमाणु हथियार तैनात करने की कथित योजना की आलोचना करते हुए इसे खतरनाक करार दिया.
अमेरिका हमेशा रूस के परमाणु हथियारों के बयानों पर सवाल उठाता रहता है. पुतिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो परमाणु हथियारों को पहले भी बेलारूस भेज चुके है. वो इस बार इसकी तैयारी 3 अप्रैल से शुरू कर देंगे.
‘खतरनाक किस्म की बात’ – अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि यह खतरनाक किस्म की बात है और यह चिंताजनक है. रूसी नेता ने शनिवार को घोषणा की कि वो बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करने वाले हैं. आपको बता दें कि रूस और बेलारूस एक-दूसरे के निकटतम सहयोगी है.
दोनों देश पहले से ही परमाणु हथियार से संबंधित काम कर रहे हैं. इससे पहले भी रूस ने कई बार बेलारूस में अपने परमाणु हथियारों को भेजा है. इसी के चलते अलेक्सांद्र लुकाशेंको ने रूस के राष्ट्रपति से अनुरोध किया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने बयान में कहा था कि वो देश के परमाणु हथियारों को बेलारूस भेजने के लिए तैयार थे.
हालांकि पिछले ही हफ्ते चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस का दौरा किया था. यहां दोनों देश के प्रमुखों ने एक लंबे संयुक्त-घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए, जिसमें कहा गया था कि सभी परमाणु-हथियार वाले राज्यों को विदेशों में परमाणु हथियार तैनात करने से बचना चाहिए.
परमाणु हथियारों की तैनाती योजना की निंदा – वहीं अमेरिका ने परमाणु हथियारों के तैनाती के योजना की निंदा की है. ये रूस और बेलारूस दोनों के पड़ोसी- समर्थक पश्चिमी यूक्रेन को जीतने पिछले एक साल रूस की कोशिशों को दर्शाता है. हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने रूस के वास्तव में परमाणु हथियार आगे बढ़ाने का कोई संकेत नहीं देखा है. उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है.