ईराकः यू.एस. समर्थित ईराकी सुरक्षा बलों ने बुधवार को कहा कि, उनकी सेना ने इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले पुराने मोसुल शहर को वापस हासिल करने के लिए जिहादी समूहों पर धावा बोल दिया है। इस्लामी राज्य ने 3 साल पहले खुद को उस इलाके का खलीफा घोषित किया था।
सेना ने कहा कि सुरक्षाबलों ने मस्जिद के पुराने शहर में जिहादी समूह के गढ़ को मंगलवार को घेर लिया था, जहां मस्जिद स्थित है। पुराने मोसुल शहर के लिए आठ महीने से चली आ रही लंबी लड़ाई सबसे आक्रामक और खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है, ये इराक में इस्लामिक स्टेट की वास्तविक राजधानी है।