साउथ अफ्रीका ने कराची के नेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट के तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 107 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन के शानदार 103 रनों की बदौलत 315/6 का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान को 50 ओवर में जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य मिला।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की हार से शुरुआत हुई है। मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 208 रन बनाकर सिमट गई। मैच में अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने 16 रन ही जोड़े थे कि सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के तौर पर पहला झटका लग गया। ऐसे में आइए जानते हैं अफगानिस्तान की हार के ये 5 विलेन।
बॉलिंग में फ्लॉप रहे राशिद खान – अफगानिस्तान को मिली हार में सबसे बड़े विलेन राशिद खान रहे। अफगानिस्तान की गेंदबाजी बहुत हद तक राशिद पर निर्भर करती है, लेकिन वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। सिर्फ इतना ही नहीं, राशिद ने 10 ओवर में 59 रन भी दिए।
गुरबाज नहीं दिखा पाए अपना कमाल – साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली हार की एक बड़ी वजह रहमानुल्लाह गुरबाज का बल्लेबाजी में फ्लॉप होना भी रहा। गुरबाज टीम के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन कराची में खेले गए मैच में वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। गुरबाज का बैटिंग नहीं चल पाना भी अफगानिस्तान को भारी पड़ गया।
खाता भी नहीं खोल पाए हशमतुल्लाह शाहिदी – अफगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी बल्लेबाजी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मिडिल ऑर्डर में हशमतुल्लाह शाहिदी अगर टीम के लिए कुछ रन बनाते तो शायद नतीजा अफगानिस्तान के पक्ष में आ सकता था। यही कारण है कि खुद कप्तान ही हार के सबसे बड़े विलेन बन गए।
इब्राहिम जादरान का भी नहीं चला बल्ला – अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान का भी बल्ला नहीं चल पाया। शुरुआत में जादरान ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन साउथ अफ्रीकी पेसर्स के आगे उन्होंने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। टॉप ऑर्डर में जादरान के फेल होने के कारण भी अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
गुलबदीन नईब नहीं दिला पाए शुरुआती विकेट – अफगानिस्तान से प्रमुख तेज गेंदबाज गुलबदीन नईब पर जिम्मेदारी थी कि वह टीम को शुरुआती विकेट दिलाई, लेकिन ऐसा करने में वह असफल रहे। गुलबदीन ने पारी में 7 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 42 रन खर्च कर दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
Home / Sports / राशिद की नाकामी, बैटिंग में फ्लॉप शो, इन 5 खिलाड़ियों के कारण अफगानी पठानों को होना पड़ा शर्मसार