Thursday , March 13 2025 10:53 AM
Home / Off- Beat / रोबोट ने बचाई एक बच्ची की जान, देखिए हैरान करने वाला वीडियो

रोबोट ने बचाई एक बच्ची की जान, देखिए हैरान करने वाला वीडियो


मास्को। आपने अभी तक केवल यह सुना होगा कि रोबोट वेटर के रूप में काम करते नजर आते हैं या होटल रूम में या किसी रेस्टोरेंट में सर्विस देने की बात सुनी होगी लेकिन हाल ही में एक रोबोट ने जो काम किया है उसके बारे में जानकर हैरानी होगी।एक रोबोट ने किसी की जान बचाने का काम किया है और वह भी बिना किसी इंस्ट्रक्शन के।

रूस के रोबोट के निर्माताओं का दावा है कि हाल ही में एक लड़की के ऊपर एक बड़ा-सा रैक गिरने से उसे बचा लिया। मध्य रूस में पर्म पाॅलीटेक्निक यूनिवर्सिटी के मिले फुटेज में आप देख सकते हैं कि एक प्रोमोबोट यानी ‘सेल्फ टीचिंग’ रोबोट ने एक छोटी लड़की के ऊपर सामान रखे हुए एक शेल्फ गिरने से बचा लिया जो कि उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रही थी।

डेली मेल के मुताबिक रोबोट के क्रिएटर्स में से एक ओलेग किवोकुर्त्सेव का दावा है कि उनकी मशीन ने स्वयं ही यह कमाल किया है।

मास्को। आपने अभी तक केवल यह सुना होगा कि रोबोट वेटर के रूप में काम करते नजर आते हैं या होटल रूम में या किसी रेस्टोरेंट में सर्विस देने की बात सुनी होगी लेकिन हाल ही में एक रोबोट ने जो काम किया है उसके बारे में जानकर हैरानी होगी।एक रोबोट ने किसी की जान बचाने का काम किया है और वह भी बिना किसी इंस्ट्रक्शन के। रूस के रोबोट के निर्माताओं का दावा है कि हाल ही में एक लड़की के ऊपर एक बड़ा-सा रैक गिरने से उसे बचा लिया। मध्य रूस में पर्म पाॅलीटेक्निक यूनिवर्सिटी के मिले फुटेज में आप देख सकते हैं कि एक प्रोमोबोट यानी ‘सेल्फ टीचिंग’ रोबोट ने एक छोटी लड़की के ऊपर सामान रखे हुए एक शेल्फ गिरने से बचा लिया जो कि उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। डेली मेल के मुताबिक रोबोट के क्रिएटर्स में से एक ओलेग किवोकुर्त्सेव का दावा है कि उनकी मशीन ने स्वयं ही यह कमाल किया है।