Thursday , August 7 2025 12:01 PM
Home / Sports / 13.5 ओवरों में जिम्बाब्वे को समेट अफगानिस्तान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

13.5 ओवरों में जिम्बाब्वे को समेट अफगानिस्तान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

19
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हरारे में रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें वन-डे के दौरान इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे की पारी को मात्र 13.5 ओवरों में समेटकर अंतरराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट में किसी टीम को सबसे कम ओवरों में आउट करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

अफगानिस्तान ने यह मुकाबला डकवर्थ-लुईस पद्धति से 106 रनों से जीता। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी कर 9 विकेट पर 253 रन बनाए। जवाब में 22 ओवरों में 161 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पारी मात्र 13.5 ओवरों में 54 रनों में सिमट गई। जिम्बाब्वे को इतने कम ओवरों में समेटकर अफगानी टीम ने इतिहास रच दिया। अफगानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में वन-डे में नामीबिया की पारी को 14 ओवरों में 45 रनों पर समेट दिया था।

हरारे में हुए इस निर्णायक मैच में जिम्बाब्वे की तरफ से मात्र दो बल्लेबाज रेयान बर्ल (11) और ग्रीम क्रेमर (14) दोहरी रनसंख्या में पहुंच पाए। आमिर हमजा और मोहम्मद नबी ने 3-3 विकेट लिए। राशिद खान ने 2 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *