Sunday , October 1 2023 1:45 PM
Home / News / रूसी हवाई हमले में मारे गए अल कायदा के 30 सदस्य

रूसी हवाई हमले में मारे गए अल कायदा के 30 सदस्य

7
मास्को: रूस की सेना ने आज कहा है कि इस हफ्ते सीरिया में किए गए उसके एक हमले में सीरिया में अल कायदा से संबद्ध एक समूह के कम से कम 30 सदस्य मारे गए हैं जिनमें उसके कुछ नेता भी शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनशेनकोव ने बताया कि हवाई हमला मंगलवार को सीरिया के उत्तरी प्रांत इदलीब में किया गया था।

उन्होंने कहा कि यह भूमध्यसागर में एक रूसी विमानवाहक पोत से किया गया था और इसने अल कायदा से जुड़े एक आतंकी समूह को निशाना बनाया जिसे अब फतह अल-शाम फ्रंट के नाम से जाना जाता है। रूस की खुफिया एजैंसियों की रिपोर्टरों ने पुष्टि की है कि अल कायदा शाखा के 3 महत्वपूर्ण नेता मोहम्मद हलाला, अबु जाबिर हरमुजा और अबुल बहा अल-असफरी मारे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *