Monday , December 22 2025 11:13 AM
Home / News / रूस राजनयिकों के निष्कासन के फैसले का देगा जवाब

रूस राजनयिकों के निष्कासन के फैसले का देगा जवाब


मास्को: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस ब्रिटेन में पूर्व रूसी जासूस सेरगेई स्क्रिपाल और उनकी बेटी को जहर देने की घटना के बाद पश्चिमी देशों द्वारा उसके राजनयिकों के निष्कासन तथा सेंट पीटर्सबर्ग में अमेरिकी दूतावास को बंद करने के फैसले का माकूल जवाब देगा।

लावरोव ने वीरवार को यहां संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा, “उपाय पारस्परिक होगा … इसमें राजनयिकों की बराबर संख्या में निष्कासन और सेंट पीटर्सबर्ग में अमेरिकी दूतावास को संचालित करने की अनुमति देने के फैसले को वापस लेना शामिल है।”