Monday , December 22 2025 7:22 AM
Home / News / रूस की जवाबी कार्रवाई: अमरीका के 60 राजयनिकों को निकालेगा

रूस की जवाबी कार्रवाई: अमरीका के 60 राजयनिकों को निकालेगा


मास्को: रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने गुरुवार को कहा कि मास्को अमरीका के 60 राजनयिकों को निष्कासित करेगा और सेंट पीट््र्सबर्ग में इसके वाणिज्य दूतावास को भी बंद करेगा। दरअसल, पूर्व डबल एजेंट सजेईस्क्रि पल को जहर देने को लेकर अमरीका और अन्य मुल्कों ने रूस के राजनयिकों को निष्कासित किया था।

रूस ने इसी के जवाब में यह कदम उठाने की घोषणा की है। लावरोव ने कहा कि अमरीकी राजदूत को जवाबी कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें समान संख्या में राजनयिकों का निष्कासन और सेंट पीटर्सबर्ग में अमरीकी महावाणिज्य दूतावास को बंद करने का हमारा निर्णय शामिल है।

उल्लेखनीय है कि अमरीका ने पहले रिकॉर्ड संख्या में 60 राजनयिकों को निष्कासित करने का आदेश दिया था और सिएटल में रूसी महा वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया था।