भारतीय स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने अभिनेता सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए भारत का ‘गुडविल एम्बैसडर’ बनाने पर अपनी नाराजगी जताई है। गौरतलब है कि रियो ओलंपिक के लिए तैयार कर रहे योगेश्वर अभी जॉर्जिया में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
सलमान को एंबेसेडर बनाने के बाद लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता योगेश्वर ने शनिवार को ट्वीट किया, एम्बैसडर का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या।क्यूं पागल बना रहे हो देश की जनता को।
आपको बता दें कि शनिवार को ही दिल्ली के ओलंपिक भवन में गुडविल एम्बैसडर में समलान ख़ान के नाम की घोषणा हुई।
इस मौक़े पर भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह, महिला हॉकी टीम की कप्तान रितू रानी, महिला निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला, महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मोनिका बत्रा और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता एम सी मैरीकोम भी मौजूद थीं।
सलमान ने ख़ुद को गुडविल एम्बैसडर बनने पर कहा, “मैं तो बस पीछे से धक्का दे सकता हूं। एक आदमी होता है जिसकी ज़रूरत होती है कि वह हमें सहारा दे सके।”
“अब कामयाबी मिलेगी या नहीं ऊपर वाला जाने। मैं तो जैसे एक धक्का मारूंगा, धीरे-धीरे पदक पाने के लिए बस वही।”
सलमान ने कहा कि अन्य खेलों के कम लोकप्रिय होने के लिये आमतौर पर क्रिकेट पर दोष मढ़ा जाता रहा है। लेकिन उनका सोचना है कि लोग खुद ही अन्य खेल नहीं देखना चाहते हैं।
Home / News / सलमान बने रियो ओलंपिक के ‘गुडविल एम्बैसडर’, योगेश्वर दत्त बोले- जनता को क्यों पागल बना रहे हो
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website